8th Pay Commission : भारत देश के रहने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत ही बड़ी चौंकाने वाली खबर आ चुकी है, आप लोगों को जानकारी देना चाहूंगा कि 8th Pay Commission के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डायरेक्ट अलाउंस जीरो हो सकता है, तो क्या है चौंकाने वाले पूरी खबर यह इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे, तो इसके लिए धैर्यपूर्वक पोस्ट पर अंत तक बन रहे.
DA शुन्य हो जाएगा
8th Pay Commission को जैसे ही लागू कर दिया जाता है तो इसका बहुत ही बड़ा असर महंगाई भारत है अर्थात DA पर आने वाला है जो कि केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत ही बड़ी चौकाने वाली खबर मिलेगा मिली हुई जानकारी के अनुसार आठवीं वेतन आयोग लागू होने पर DA शुन्य हो जाएगा और इसके बाद नया वेतन के आधार पर पुनः DA की गणना शुरू आवश्यक होने वाली है.
बड़ा-बड़ा न्यूज़ चैनल का अनुमान यह है कि साल 2026 के जनवरी महीने तक 61% महंगाई भत्ता हो सकता है न वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक मूल वेतन में सामाजिक किस कर लिया जाएगा जो की पिछला बार 2006 तथा 2016 में इस प्रक्रिया को अपनाया गया था.
DA को शुन्य करने पर क्या प्रभाव पड़ेगा
यदि DA को सुन कर दिया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिल जाएगा जो कि इनका सैलरी बढ़ जाएगा लेकिन DA शुरुआत में शुन्य से ही जुड़ जाएगा ताकि नए वेतनमान के अनुसार ही कर्मचारियों को वेतन मिल सके जैसे कि मान लीजिए कि कर्मचारियों का यदि 340200 मूल वेतन है 2 साल 2026 का जनवरी महीने से DA शुन्य होगा और 2026 में जुलाई के महीने में इसमें 3 से 4% वृद्धि हो जाएगा.
आखिर कितना हिस्सा DA का शामिल होगा
आखिर कितना हिस्सा DA का शामिल होगा इसकी भी चर्चा हम यहां पर करते हैं जो की दिए को 100% रोल वेतन में शामिल नहीं किया जाएगा केवल और केवल 50% ही शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसी निर्णय अभी सरकार के द्वारा तो नहीं लिया गया है यह 8वीं वेतन आयोग की सिफारिश पर ही निर्भर करने वाला है.
पिछले कुछ वर्ष में कैसे हुआ था DA का समायोजन
- 7वें वेतन आयोग जब 2016 में लागू हुआ था तो उस समय DA मूल वेतन में 100% शामिल हुआ था.
- 6वें वेतन आयोग जब 2006 में लागू हुआ था तो उस समय DA मूल वेतन में 187% शामिल हुआ था.
- 5वें वेतन आयोग जब 21996 में लागू हुआ था तो उस समय DA मूल वेतन में मर्ज हुआ था.
8वें वेतन आयोग कब से लागू होगा
मिली हुई खबर के अनुसार सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8th Pay Commission अर्थात 8वें वेतन आयोग संभावना है कि साल 2026 के जनवरी महीने से लागू हो जाए.
8वें वेतन आयोग के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को संभावित यें लाभ मिलेगा
- बेसिक सैलरी में वृद्धि होने की संभावना रहेगी.
- अन्य भत्तों में बदलाव होने का संभावना रहेगा.
- फिर से महंगाई भत्ता शुरू होगा.
- पेंशन भोगियों को भी लाभ मिलने की संभावना रहेगा.