Sukanya Samriddhi Yojana: सिर्फ इतना रुपए जमा करें और पाएं पूरे ₹9,23,677

Sukanya Samriddhi Yojana : देश के रहने वाली सभी बेटियों के लिए सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत केवल और केवल बहुत ही कम रुपए जमा करने पर बेहतरीन राशि रिटर्न में मिलने वाले हैं। स्पष्ट रूप से आपको जानकारी देना चाहूंगा कि ₹20000 1 साल में जमा करने पर रिटर्न में कुल मिलाकर ₹9,23,677 आप सभी को मिलेंगे.

यह बेहद ही खुशी की खबर है, तो यदि सुकन्या समृद्धि योजना 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहिए तो, यह लेख पर अंत तक बन रहे, हम आप लोगों को Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे। जिसके कारण इस योजना का पूरी पूरी लाभ मिल सकेगा, इस वजह से आप अपने भविष्य को बेहतरीन/उज्जवल बना सकते हैं.

₹2,00,000 निवेश पर मिलेंगे मैच्योरिटी राशि ₹3,10,464

आपको जानकारी के लिए बता दे कि यदि आप सभी 10 साल में कुल मिलाकर ₹2,00,000 रुपए निवेश कर देते हैं तो मैच्योरिटी पर कुल मिलाकर आपको ₹3,10,464 दिए जाएंगे इसमें कुल निवेश के साथ ही साथ ब्याज राशि भी शामिल किया गया है.

साल अंक में निवेश की गई कुल रकममिलने वाला ब्याज राशि मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि ( कैलकुलेशन करें )
5₹100000 रुपये ₹21119 रुपये₹100000 रुपये + ₹21119 रुपये
10पूरे ₹200000 रुपये पुरे ₹110464 रुपये ₹200000 + ₹110464
15पूरे ₹300000 रुपये पुरे ₹311563 रुपये ₹300000 + ₹311563
22पूरे ₹300000 रुपये पुरे ₹623677 रुपये ₹300000 + ₹623677

मिलने वाला प्रमुख लाभ इस योजना के अंतर्गत

Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत अन्य कौन-कौन से प्रमुख लाभ दिए जाएंगे इसकी जानकारी निम्नलिखित है.

  • इस योजना में निवेश करने पर बहुत ही महत्वपूर्ण लाभ आपको दिए जाएंगे.
  • सभी बचत योजना से अधिक इस स्कीम के तहत ब्याज दर दिए जा रहे हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपने धन में तेजी से वृद्धि कर सकते हैं।
  • यह योजना पूरी तरह से टैक्स निशुल्क है।
  • आपको अतिरिक्त भुगतान करने की आवश्यकता भी नहीं होगी।
  • सरकार के द्वारा समर्थित सुकन्या समृद्धि योजना है।
  • इस स्कीम के तहत 18 वर्ष उम्र पूरा होते ही शिक्षा के लिए आंशिक निकासी की सुविधा दें दिए जाएंगे।
  • जिसके कारण उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

इस योजना का आवश्यक नियम एवं शर्तें

केवल और केवल 10 वर्ष या इससे कम उम्र की बेटी के नाम पर Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत खाता ओपन कर सकेंगे, एक परिवार के अधिकतम दो बिटियाँ का खाता खुल सकता है। माता-पिता को मिनिमम 15 वर्ष तक निवेश करने होंगे एवं खुलवाए गए खातें मेच्योर 21 वर्ष में होता है.

बेटे का उम्र 18 वर्ष पूरा होने के बाद 50% तक की राशि निकाल भी सकेंगे, 21 वर्ष के बाद पूरी राशि प्राप्त हो जाएगी। ब्याज दर समय समय पर इस स्कीम के तहत अपडेट भी किए जाते हैं जो की सभी PPF और FD की तुलना में अधिक ब्याज दर योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाते हैं.

सुकन्या स्मृति योजना के तहत खाता कैसे खोला जा सकता है?

  • खाता ओपन के लिए नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाए।
  • एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें।
  • अच्छी तरह से भर दे।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिग्नेचर इत्यादि फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके रसीद प्राप्त करें।
  • अंत में निवेश शुरू करें।
  • और अपने बेटियों का भविष्य सुरक्षित करें.

Leave a Comment