सिर्फ ₹5000 से मिलेंगे पूरे ₹40 लाख रुपए: Post Office Plan का जल्दी ले लाभ!

Post Office Plan : केवल और केवल हर महीने ₹5000 जमा करने पर पूरे 40 लाख रुपए का फायदा मिलने वाला है, जी हां पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक बहुत ही बढ़िया प्लान को शुरू कर दिया गया है, यदि आप लोग भविष्य के लिए पैसा प्राप्त करना चाहते हैं, जिससे कोई बड़ा बिजनेस तैयार हो सके, तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस का यह प्लान के बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य जानना चाहिए.

Post Office Plan को पोस्ट ऑफिस के द्वारा शुरू किया गया है, भारत देश के प्रत्येक नागरिक लोग इस प्लान का पूरी-पूरी फायदा ले सकते हैं, केवल आप लोगों को महीना में कुछ रुपए जमा करना है, उसके बाद एक मुक्त राशि प्राप्त होने वाला है, जिसकी सहायता से अपनी बेटी का शादी भी कर सकते हैं एवं अन्य भविष्य के खर्चों को पूरा कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस प्लान क्या है?

Post Office Plan एक प्रकार का पोस्ट ऑफिस योजना है इसे आप डिपाजिट योजना मान सकते हैं, इसमें केवल पैसा कुछ जमा करना है, और बहुत ही बढ़िया रकम रिटर्न में प्राप्त करना है, जमा की गई राशि पर बहुत ही बढ़िया ब्याज दर दिए जाएंगे, साथ ही 100% सुरक्षित योजना है, आप लोग कैसे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, इसकी चर्चा विस्तार से करेंगे, जिसके कारण पूरी पूरी लाभ आपको मिल सके.

पोस्ट ऑफिस योजना का निवेश की जानकारी

  • ₹5000 हर महीने में निवेश करने की आवश्यकता है.
  • 15 से 20 साल तक इस निवेश को चलना होगा.
  • 7.5% 1 साल में ब्याज पर अभी के समय में दिया जा रहा है.
  • 15 से 20 साल बाद रिटर्न में कुल मिलाकर 40 लाख रुपए दिए जाएंगे.

इस प्रकार मिलेंगे पूरे 40 लाख रुपए

यदि आप हर महीने ₹5000 जमा करेंगे तो निम्नलिखित लाभ प्राप्त साल के हिसाब से करेंगे

  • 1 साल जमा करने पर जमा की गई कुल रकम ₹60000 होगा, रिटर्न में कुल मिलाकर ब्याज सहित ₹64500/- मिलेगा, जिसमें लाभ 4500 रुपए शामिल है.
  • इसी प्रकार यदि 5 साल तक जमा करेंगे तो कुल मिलाकर जमा राशि ₹3,60,000 होगा जिसमें ₹60000 केवल फायदा शामिल है.
  • 10 साल तक जमा करने पर ब्याज सहित ₹9,00,000 मिलेंगे जिसमें फायदा की राशि ₹3,00,000 है
  • 20 साल तक जमा करने पर ब्याज सहित ₹40,00,000 मिलेंगे जिसमें फायदा की राशि ₹28,00,000 है

अतः इस प्रकार देश के नागरिक पूरे 40 लाख रुपए की फायदा ले सकेंगे.

पोस्ट ऑफिस के इस योजना का पूरी

  • यह 100% सुरक्षित निवेश का विकल्प है.
  • बिल्कुल ना के बराबर इसमें जोखिम है.
  • 7.5% ब्याज दर जमा की गई रकम पर दिए जाएंगे
  • नियमित इनकम भी मिलने वाला है.
  • पोस्ट ऑफिस के इस योजना में कोई भी छिपे हुए खर्च नहीं लिए जाते हैं या कमीशन नहीं लिए जाते हैं

पोस्ट ऑफिस योजना में कैसे भाग ले सकते हैं?

  • पोस्ट ऑफिस में जाए:-
    • पोस्ट ऑफिस प्लेन अर्थात पोस्ट ऑफिस योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में चला जाना है,
    • इसके बाद पूरी जानकारी इस स्कीम का प्राप्त कर लेना है.
    • और फॉर्म भी प्राप्त करना है.
  • महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट तैयार :-
    • आधार कार्ड
    • फोटो
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • सिगनेचर
    • फार्म इत्यादि डॉक्यूमेंट तैयार कर लेना है.
  • डॉक्यूमेंट, जमा एवं रसीद प्राप्त :-
    • अंत में पोस्ट ऑफिस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सभी डॉक्यूमेंट को को संलग्न फॉर्म के साथ करके जमा करना है.
    • एवं रसीद प्राप्त करके निवेश शुरू कर देना है.

Read Also: सिबिल स्कोर : 650 से 750 तक पहुंचने में कितना समय लगेगा? लोन लेने वालों के लिए जरूरी जानकारी

Leave a Comment