BSNL Recharge Plan: BSNL ने 425 दिनों का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान किया लॉन्च, मिलेगा इतना बेनिफिट्स!

BSNL Recharge Plan : नमस्कार मेरे प्यारे मित्र जिओ कंपनी एवं अन्य टेलीकॉम कंपनी के द्वारा जब से अपने रिचार्ज प्लान को महंगा किया गया है, तब से बीएसएनएल कंपनी के द्वारा हर रोज नया नया रिचार्ज प्लान को लांच किया जा रहा है, जो की सभी रिचार्ज प्लान काफी ज्यादा सस्ता रहा है, जिसमें कीमत कम लग रहा है और बेनिफिट्स अधिक मिल रहा है, तो यदि आप लोग भी बीएसएनल का सिम उपयोग करते हैं.

तो यह पोस्ट केवल और केवल आपके लिए ही होने वाला है, इस पोस्ट के माध्यम से बीएसएनएल कंपनी के द्वारा जारी किया गया सस्ता रिचार्ज प्लान की जानकारी बताने वाले हैं, यह रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 425 दिन का रखा गया है, और कीमत काफी ज्यादा कम है, तो सभी बीएसएनल यूजर्स से रिक्वेस्ट है कि इस पोस्ट को अंत तक बिल्कुल भी पढ़ना ना भूले.

बीएसएनल का 425 दिनों का रिचार्ज प्लान का सभी बेनिफिट्स और कीमत

  • वैधता तथा मूल्य :
    • इस रिचार्ज प्लान की कीमत सिर्फ और सिर्फ ₹2399 है.
    • हर रोज की खर्च इसमें ₹5.65 आ रहा है.
    • वैधत्ता 425 दिन है अर्थात 14 महीना से अधिक वैधता दिया गया है.
    • 395 दिन पहले की वैधता इस रिचार्ज प्लान का था, जो कि अब 30 दिन बढ़ा दिया गया है.
  • इस रिचार्ज प्लान का सभी लाभ:
    • हर रोज 2GB डाटा दिया जाएगा, कुल मिलाकर हाई स्पीड 850 जीबी डाटा मिलने वाला है.
    • डेली डाटा की लिमिट पूरा हो जाने के बाद इंटरनेट 40Kbps की स्पीड से चलेगा.
    • 100 एसएमएस बिल्कुल मुफ्त में भेजने का हर रोज मौका मिलेगा.
    • सभी सिमो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दिया जा रहा है.
  • इसका अतिरिक्त फायदे :
    • मुफ्त में कॉलर ट्यून सेवा दी जाएगी.
    • आपके क्षेत्र अनुसार विशेष कॉलर ट्यून की सुविधा उपलब्ध होगी.
    • देशभर में मुफ्त रोमिंग का फायदा मिलेगा.

BSNL के ₹1999 वाला रिचार्ज प्लान की जानकारी

  • कीमत तथा अवधि:
    • 1999 रुपए इस रिचार्ज प्लान की कीमत रखा गया है.
    • हर रोज का खर्च इस रिचार्ज प्लान में ₹5.48 आने वाला है.
    • 365 दिन अथवा की एक वर्ष वैधत्ता के साथ यह रिचार्ज प्लान आपकी सिम पर एक्टिव होगा.
  • डेटा तथा कॉलिंग की बेनिफिट्स :
    • कुल मिलाकर 600 जीबी डाटा इस रिचार्ज प्लान में दिए जाएंगे.
    • आप हर रोज की आवश्यकता अनुसार इस डाटा का उपयोग कर सकेंगे.
    • पूरे भारत देश में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिए जाएंगे.
    • हर रोज 100 एसएमएस भेजने का मौका भी दिया जा रहा है.
  • इस रिचार्ज प्लान का अतिरिक्त लाभ:
    • मुफ्त संगीत तथा कॉलर ट्यून की सेवा दी जाएगी.
    • अलग-अलग मनोरंजन सेवाओं तक पहुंच होगी.
    • डाटा का उपयोग हर रोज आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं.

बीएसएनल रिचार्ज प्लान ऑनलाइन के द्वारा अपने सिम पर कैसे एक्टिव करें?

  • अधिकारिक वेबसाइट :
    • www.bsnl.co.in पर प्रवेश करके ऑनलाइन के द्वारा रिचार्ज प्लान को अपने सिम पर एक्टिव कर सकते हैं.
  • ऐप:
    • MyBSNL एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन करके रिचार्ज कर सकते हैं.
  • डिजिटल वॉलेट्स:
    • चाहे तो आप पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, अमेजॉन पे, आदि से रिचार्ज प्लान को अपने सिम पर एक्टिव कर सकते हैं.

Leave a Comment