Banking News SBI, PNB तथा बैंक ऑफ बड़ौदा खाताधारकों के लिए जरूरी सूचना : समय-समय पर बैंक के द्वारा भी नए नियम जारी किया जाता है, यदि आप सभी लोगों का स्टेट बैंक आफ इंडिया या पंजाब नेशनल बैंक के या बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता उपलब्ध है, तो आप खाताधारक के लिए बहुत ही जरूरी सूचना इस पोस्ट के माध्यम से लेकर आ चुके हैं, इन सभी बैंक के द्वारा नए नियम को जारी किया जा रहा है.
यह नया नियम को 1 अप्रैल 2025 के बाद से लागू किया जाएगा, तो SBI, PNB तथा बैंक ऑफ बड़ौदा खाताधारकों को यह पोस्ट अंत तक पढ़ना जरूरी है, ताकि इन बैंक के सभी खाताधारक को पूरी पूरी जानकारी प्राप्त हो सके और बैंक से संबंधित कोई भी कार्य करने में समस्या ना है तो चलिए पूरी रिपोर्ट विस्तार पूर्वक नीचे जानने का प्रयास करते हैं.
मिनिमम बैलेंस में हुई बड़ी बदलाव
यदि आप लोगों का SBI, PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता उपलब्ध है तो 1 अप्रैल 2025 के बाद न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता है न्यूनतम बैलेंस कितना रखने की जरूरत है इसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित है
सभी बैंक का नाम हिंदी में | शहरी क्षेत्र के व्यक्ति के लिए न्यूनतम राशि | अर्ध-शहरी के व्यक्ति के लिए न्यूनतम राशि | ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति के लिए न्यूनतम राशि |
---|---|---|---|
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | ₹3000 | ₹2000 | ₹1000 |
पंजाब नेशनल बैंक | ₹3500 | ₹2500 | ₹1500 |
बैंक ऑफ़ बड़ोदा | ₹4000 | ₹3000 | ₹2000 |
नोट :- अगर ऊपरयुक्त बैलेंस न्यूनतम अपने खाते में नहीं रखते हैं तो पेनल्टी लगाई जाएगी जिसकी राशि ₹10 से लेकर ₹100 के बीच में हो सकती है इसलिए आपको न्यूनतम बैलेंस रखना अपना खाता में जरूरी है.
चेक भुगतान प्रणाली में हुई बड़ी बदलाव
SBI, PNB तथा बैंक ऑफ बड़ौदा खाताधारकों के लिए चेक भुगतान प्रणाली में हुई बड़ी बदलाव इसकी जानकारी यहां पर निम्नलिखित देने जा रहे हैं.
- इन बैंकों में 50000 रुपया से अधिक चेक पर पी पीएस लागू किया जाएगा.
- अब.चेक की डिटेल केवल और केवल इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा ही प्रदान करना आवश्यक है.
- यदि पीपीएस में चेक डिटेल अपडेट नहीं होगा तो बैंक चेक को रिजेक्ट कर देगी इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है.
निष्क्रिय खातों के लिए नया नियम
यदि आप लोग SBI, PNB तथा बैंक ऑफ बड़ौदा में किसी भी बैंक में 24 महीना में कोई भी यदि ट्रांजैक्शन नहीं किए हैं तो 1 अप्रैल 2025 के बाद आपका खाता निष्क्रिय माना जाएगा.
- निष्क्रिय खातें पर आने वाला असर:
- बैंक से पैसा निकाल भी नहीं सकते हैं जमा भी नहीं कर सकते हैं.
- UPI, ATM, NET BANKING सेवाएं को बंद कर दिया जाएगा.
- खाता को पुन चालू करवाने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज देने होंगे.
- निष्क्रिय खाता पुनः सक्रिय कैसे करें:-
- मिनिमम ₹100 का ट्रांजैक्शन करें.
- बैंक शाखा में प्रवेश करें एवं केवाईसी अपडेट करें.
बैंक खातों में नॉमिनेशन अनिवार्य
दोस्तों रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा सभी बैंक ग्राहक को 31 मार्च 2025 तक खाते में नॉमिनेशन जोड़ने का दिशा एवं निर्देश दिया गया है यदि खाते में नॉमिनी नहीं जोड़ते हैं तो 1 अप्रैल 2025 के बाद आपके खाते पर रोक लगने की संभावना रहेगी.
- नॉमिनी जोड़ने के मुख्य निम्नलिखित फायदे:-
- खाताधारक की मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी वाले व्यक्ति को पैसा मिलेगा.
- नॉमिनी में जिनका नाम रहेगा वह बिना कानूनी झंझट के पैसा ले सकते हैं.
- बैंक में जमा की गई रकम अनजान व्यक्ति के हाथ में जाने से बचेगा.
नॉमिनी अपडेट नहीं करवाया है तो बैंक के शाखा में जाए एवं नॉमिनी में नाम अवश्य ऐड करवाएं.